Breaking : बीपीएससी की पीटी स्थगित, आयोग ने कही ये बात

देश बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। बिहार से बड़ी खबर से आ रही है। यहां बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की पीटी स्थगित कर दी गई है। परीक्षा स्‍थगित करने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। अपरिहार्य कारणों से स्थगित करने की बात कही गई है। परीक्षा 23 जनवरी को होनी थी। पीटी की तारीख की घोषणा बाद में की जायेगी।

बीपीएससी की ओर से मंगलवार को जारी नोटिस में यह जानकारी दी गयी है कि यह परीक्षा 23 जनवरी 2022, दिन रविवार को प्रस्तावित थी। इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इसमें छह लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लेने के लिए आवेदन दिया था।

बीपीएससी ने आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करने की अपील की गयी है। वहीं, परीक्षा की तिथि स्थगित होने के कारण अभ्यर्थियों में मायूसी छा गयी है। यह परीक्षा शुरू में 555 सीट के लिए थी, फिर बढ़ा कर 726 पदों के लिए की गयी।

परीक्षा की तिथि पहले 16 दिसंबर 2021 थी। इसे बढ़ाकर 23 जनवरी की गयी थी। अब 23 जनवरी वाली तिथि भी आयोग ने स्थगित कर दी है।