पंजाब। हरफनमौला गेंदबाज हरभजन सिंह ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। अब उनके चुनाव लड़ने की चर्चा है। अटकल लगाया जा रहा है कि वह कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ेंगे। इस बारे में भज्जी ने खुलासा किया है।
हरभजन सिंह ने कहा है कि मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। मुझे अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिले हैं। मैंने नवजोत सिंह सिद्धू से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की।
जानकारी हो कि भज्जी ने 24 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने करियर के इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 711 विकेट लिये हैं। वह 2007 में टी20 और 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम का अहम हिस्सा थे।
संन्यास की घोषणा करते हुए हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘सभी अच्छी चीजें समाप्त हो जाती हैं। आज जब मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया।‘
हरभजन अब 41 साल के हो चुके हैं। उन्होंने 2016 में भारत की तरफ से आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। मार्च, 1998 में हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से करियर की शुरुआत की थी। वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह में पहली बार खेलना का मौका मिला था।