शहीद दोस्‍त का वादा पूरा करने बहन की शादी में पहुंची CRPF जवानों की फौज

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक शादी चर्चा का केंद्र बन गई है। यह शादी थी उस बहन की, जिसका भाई बीते साल देश के लिये कुर्बान हुआ था। इस बहन ने एक भाई खोया तो उसकी शादी में डोली उठाने दर्जनों भाई पहुंच गए। यह भाई कोई और नहीं, बल्कि सीआरपीएफ के वर्दीधारी जवान थे।

बीती रात रायबरेली के प्लीजेंट व्यू मैरिज हाल में ज्योति की शादी थी। ज्योति के भाई शैलेंद्र प्रताप सिंह सीआरपीएफ के जवान थे, जो बीते 5 अक्टूबर 2020 को जम्मू में एक आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए थे। शहीद भाई के बहन की शादी की बारी आई तो सीआरपीएफ के साथी जवानों ने शहीद भाई की वह कसक पूरी कर दी।

शादी के दौरान भले ही उस बहन के पास उसका अपना भाई नहीं था, मगर भारतीय सेना के जवानों की पूरी फौज हरपल उस दुल्हन का भाई बनकर दहलीज पर खड़ी थी।