अंकिता लोखंडे ने दुल्हन बन कर शादी के मंडप में ली ग्रैंड एंट्री, देखें तस्वीरें

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर इस पॉपुलर कपल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। अंकिता ने अपनी शादी के दिन सुनहरा जोड़ा पहना और ग्रैंड एंट्री ली। इस दौरान वे राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। अंकिता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई।

ढेरों फैंस इस दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को शुभकामनाएं देते दिखे। अंकिता और विक्की की फेरे लेते, मांग में सिंदूर डालते और मंगलसूत्र पहनाते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। शादी से पहले निभाई गई रस्मों के दौरान भी अंकिता और विक्की की ढ़ेरों फोटोज सामने आई थीं जिनमें दोनों काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। एक दूसरे को वरमाला पहनाने के दौरान भी अंकिता स्टेज पर ही डांस करने लगी थीं।

वहीं विक्की जैन भी फेरे लेते हुए भांगड़ा करने लगे थे। हाल ही में शेयर की गई फोटोज में विक्की और अंकिता दोनों हाथों में हाथ डाले एक दूसरे में गुम नजर आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी मुंबई के एक पांच सितारा होटल में धूमधाम से संपन्न हुई।