फ्रांस। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले पत्रकार जमाल खाशोगी (59) की हत्या में शामिल सऊदी अरब के एक व्यक्ति को फ्रांस में गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध का नाम खालिद एध अल ओतैबी है। उसे आज चार्ल्स डि गॉल हवाई अड्डे से पकड़ा गया।
खालिद उन 26 लोगों की वांडेट लिस्ट में शामिल है, जिसे खाशोगी मार्डर केस में तुर्की ने तैयार की थी। 33 साल खालिद सऊदी का शाही गार्ड रह चुका है। पत्रकार खाशोगी की हत्या अक्टूबर 2018 में तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी के दूतावाश में कर दी गई दी। सऊदी के एक कोर्ट ने साल 2019 में आठ अनाम लोगों को खाशोगी की हत्या का दोषी ठहराया था।
