‘पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां सम्मान पा सकती है’ : CBSE के सवाल पर हंगामा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के अंशों में महिलाओं के प्रति रूढ़िवादिता को बढ़ावा दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। हंगामे के चलते बोर्ड ने इस मामले को विषय के विशेषज्ञों के पास भेज दिया है।

शनिवार को हुई 10वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र में ‘महिलाओं की मुक्ति ने बच्चों पर माता-पिता के अधिकार को समाप्त कर दिया’ और ‘अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है’ जैसे वाक्यों का इस्तेमाल हुआ था।

परीक्षा के बाद से ऐसे अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग ट्विटर पर हैशटैग ‘सीबीएसई इनसल्टस वुमन’ ट्रेंड कराते दिखे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रश्नपत्र पर आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अविश्वसनीय। क्या हम वास्तव में बच्चों को ऐसा निरर्थक ज्ञान दे रहे हैं?’