झारखंड में कोरोना के मिले 344 नये मरीज, आपके जिले में इतने

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्‍य के 17 जिलों में नये मरीज मिले हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जारी आंकड़े में यह बात सामने आई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोग सावधान और सतर्क रहें। कोविड के नियमों का पालन करें। मास्‍क लगाएं।

रांची में 118 मामले

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर रांची से मिले 118 पॉजिटिव मामले मिले। कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 31, पश्चिम सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21, नये मामले मिले हैं। पूरे राज्‍य में 344 नये मामले मिले हैं।

ऐसे बढ़े मामले

29 दिसंबर : 344

28 दिसंबर : 155

27 दिसंबर : 138

26 दिसंबर : 60

25 दिसंबर : 58

24 दिसंबर : 55

23 दिसंबर : 44

22 दिसंबर : 51

21 दिसंबर : 26