कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। गुरुवार की तड़के गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए। दोनों की पहचान और उनके समूह से जुड़े होने का पता नहीं लगाया जा सका है। एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने बुधवार को पुलवामा में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को मार गिराया था। मारा गया फिरोज अहमद डार 2018 में शोपिया हुए हमले सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।