उन्नाव : सड़क किनारे अमरूद खरीद रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा,4 की मौत

देश
Spread the love

उन्न्नाव। उन्नाव में ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना के समय वे हाईवे किनारे गाड़ी रोककर अमरूद खरीद रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। ट्रक लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा था।

हादसा जाजमऊ के कल्लुपुरवा के पास हुआ है। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में विजय कुमार (36) पुत्र लक्ष्मीनारायण, नारायण गुप्ता (57), रमेश कुमार गुप्ता (45) शामिल हैं।

चौथे मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी हसनगंज के बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।