रांची में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी यहां से गिरफ्तार

Uncategorized
Spread the love

रांची। झारखंड में साइबर अपराधियों ने अपना ट्रेंड बदल दिया है। इन लोगों के निशाने पर झारखंड के बेरोजगार युवा आ रहे हैं। सीआईडी की टीम पार्ट टाइम जॉब लगाने के नाम पर 5.42 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह हैं। सीआईडी की टीम ने दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल जब्त किया है।

यहां बता दें कि रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले विवेक से साइबर अपराधियों ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एसएमएस द्वारा लिंक के माध्यम से 5.41 लाख रुपये की ठगी कर ली थी, जिसके बाद सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों साइबर अपराधियों को धनबाद से गिरफ्तार किया है।