नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था। इसका खुलासा गूगल ने किया। गूगल से जानकारी मांगी गई थी, जांच के दौरान गूगल ने बताया कि जिस ईमेल से धमकी दी गई थी उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का मिला है।
गूगल ने बताया कि हमारे पास कुछ ईएमईआई और वैकल्पिक ईमेल है और इसके साथ ही एक बेंगलुरु आधारित आईपी है। ऐसी उम्मीद है कि आज इसका पता लगा लिया जाएगा। ईमेल भेजने वाले के भारतीय के साथ संपर्क का पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि गौतम ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि ISIS कश्मीर के नाम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद बुधवार को उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य) को भेजी गई एक शिकायत में कहा गया कि मंगलवार को रात करीब 9 बजकर 32 मिनट पर गौतम गंभीर के आधिकारिक ईमेल Id पर ‘‘ISIS कश्मीर’’ की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली।
ई-मेल में लिखा है, ‘‘हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।’’ विशेष प्रकोष्ठ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’