सोशल मीडिया पर फिर से यह फर्जी खबर वायरल हो रही है। इसपर विश्वास नहीं करें।
वायरल खबर में चुनाव आयोग के हवाले से दावा किया जा रहा है कि चुनाव के दौरान वोट नहीं देने वालों के बैंक एकाउंट से 350 रुपये काटे जाएंगे।
इसकी मंजूरी चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले ही ले ली है।
इसमें यह भी कहा जा रहा है कि एकाउंट नहीं होने पर मोबाइल रिचार्ज से पैसा काटा जाएगा।
इसके लिए लोगों को कम से कम 350 रुपये का रिचार्ज करना जरूरी होगा। इससे कम रकम में मोबाइल रिचार्ज नहीं होगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक यह खबर पूरी तरह से फर्जी है। आयोग के संज्ञान में यह बात आई है कि फिर से इस फर्जी खबर को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।