इंदौर। सावधान इंडिया जैसे सीरियल में काम करने वाली युवती इंदौर में लूट का शिकार हो गई। पीड़िता पूनम इंदौर के पालदा पवनपुरी कॉलोनी की रहने वाली है।
खबर के मुताबिक युवती टीवी कलाकार है और मुंबई में रहती है। इन दिनों वह अपनी मां को देखने इंदौर आई हुई है। पूनम की मां को दिल का दौरा आया था, उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवती अपनी मां को अस्पताल में देखने के बाद वापस लौट रही थी, जब उसके साथ यह घटना हुई।
पूनम ने बताया कि वह अपनी मां को देखने के बाद स्कूटी से वापस लौट रही थी। तभी एक बाइक सवार उसकी स्कूटी के आगे टंगा पर्स छीनकर भागने लगा। उसने बदमाश का पीछा किया, लेकिन आरोपी भाग निकला। युवती ने मदद के लिए काफी शोर मचाया लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद रात में ही वह संयोगितागंज थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस अब घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है।