दिल्ली। दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। आज इस मामले से जुड़ी सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि हमें तत्काल नियंत्रण के उपाय चाहिए।
CJI ने कहा कि जरूरत पड़ी तो 2 दिन के लॉकडाउन या कुछ और सोचें। वरना लोग कैसे रहेंगे? राजनीति और सरकार से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है। इस मामले में CJI एनवी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच सुनवाई कर रही है।
CJI ने केंद्र की ओर से पेश हुए SG तुषार मेहता से कहा कि हम लंबी चौड़ी रिपोर्ट नहीं चाहते, न हम लंबी बहस चाहते हैं। हालात कैसे हैं सब जानते हैं। सरकार क्या कदम उठा रही है?