रांची। झारखंड यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को छात्र उलगुलान का आगाज हुआ। इसमें पूरे राज्य से सातवीं से दसवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल और असफल अभ्यर्थी शामिल हुए। कल जेपीएससी कार्यालय की घेराबंदी की जाएगी।
छात्रों ने कहा कि जेपीएससी की परीक्षा परिणाम में कई जिला के सेंटर में लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। इसके बाद पूर्व की भांति यह परीक्षा भी पूरी तरह विवादित हो गयी है। इसके विरोध में विभिन्न जिलों के हजारों की संख्या में छात्र मोरहाबाद मैदान स्थित बापू वाटिका पहुंचे।
छात्रों ने जेपीएससी परीक्षा रद्द करने, दोषी पर कार्रवाई और आयोग को भंग करने की मांग की। उक्त मांगें पूरी होने तक वृहद आंदोलन की धमकी भी दी। इस आंदोलन में छात्र के साथ-साथ शिक्षक भी खुलकर सामने आ गए हैं।
इस मौके पर झारखंड यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष व अभ्यर्थी सफी इमाम, उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो, महासचिव गुलाम हुसैन, प्रवक्ता मनोज यादव, कहकसा कमाल, परवेज आलम, प्रवीण कुमार, दीपक साहू, राहुल राज, विनय, कुणाल प्रताप सहित सैकड़ों प्रतियोगी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।