श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, बने डेब्यू मैच में शतक और फिफ्टी जड़ने वाले पहले भारतीय

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है। श्रेयस अब अपने डेब्यू मैच में ही एक शतक और एक फिफ्टी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऐसे दो बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा, लेकिन कोई भी शतक के अलावा फिफ्टी नहीं जड़ पाया। इसमें दिलावर हुसैन और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम शामिल है। 

दिलावर ने 1933-34 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में अपना डेब्यू करते हुए पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 57 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा गावस्कर ने 1970-71 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 और नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी।

अय्यर ने यहां उस समय भारतीय पारी को संभाला, जब टीम 51 रनों के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवाकर संघर्ष करती नजर आ रही थी।