सुशांत राजपूत डेथ केस में एक साल बाद वापस मिले रिया चक्रवर्ती के बैंक खाते

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग केस की जांच कर रही NCB ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। स्पेशल कोर्ट ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस यानी NDPS एक्ट के तहत रिया को अपने बैंक खातों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी।

कोर्ट ने उनके मैकबुक प्रो और आईफोन जैसे गैजेट्स भी लौटाने के निर्देश दिए। रिया ने अपनी याचिका में कहा कि वह पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं और NCB ने बिना किसी कारण के 16 सितंबर 2020 को उनके बैंक खातों और FD को फ्रीज कर दिया था।

रिया ने कहा कि कर्मचारियों को सैलरी देने और GST समेत अलग-अलग टैक्स भरने के लिए उसे अपने अकाउंट्स को ऑपरेट करने की जरूरत है।