‘लकड़बग्घा’ के जरिये बॉलीवुड में दस्तक देने को तैयार रिद्धि डोगरा

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। रिद्धि डोगरा एक्शन फिल्म ‘लकड़बग्घा’ में एक प्रमुख महिला किरदार के रूप में बड़े पर्दे पर दस्तनक दे रही है। फिल्मह के लेखक आलोक शर्मा और निर्देशक विक्टर मुखर्जी हैं।

टेलीविजन और ओटीटी स्पेस में सफल होने के बाद डोगरा ने इस प्रोजेक्ट को अपने पहले ब्रेक के रूप में चुना है। इसकी वजह फिल्म की टीम और इसके पशु व्यापार उद्योग पर फोकस होना है। फिल्मै में वह कोलकाता में एक अपराध शाखा अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसमें उनके कुछ गंभीर एक्शन सीक्वेंस हैं। इसके लिए उन्होंने अंशुमन झा के साथ ट्रेनिंग और वर्कशॉप शुरू कर दी है।

रिद्धि कहती है, ‘मैं उस तरह की अभिनेत्री नहीं हूं, जो एक फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बस कूद जाएगी। यह सार्थक होना चाहिए और इसकी प्रक्रिया का कुछ उद्देश्य होना चाहिए। यही कारण है कि मैंने अपनी शुरुआत के लिए ‘लकड़बग्घा’ को चुना है। इसका स्क्रिप्ट मानवीय एंगल को दर्शाता है। बहुत कम ही कोई ऐसी एक्शन फिल्म होती है, जिसकी कहानी ओरिजिनल और सार्वभौमिक होती है। यह किरदार एक कैथोलिक-बंगाली बेबाक पुलिस है, जो कोलकाता से है। बहुत विकसित और धर्मी है। फिर भी नरम दिल और भावुक है।‘