सील किये जा सकते हैं मिलिंग में रुचि नहीं लेने पर राइस मिल

झारखंड
Spread the love

  • अद्यतन काम कर रहे 8 मिलों के साथ तत्काल इकरारनामा करने का निदेश

रांची। रांची उपायुक्‍त छवि रंजन की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक 25 नवंबर को हुई। इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न राइस मिलर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिले को खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के लिए 5 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान रांची जिले में 26 धान क्रय केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। चयनित क्रय केंद्रों को चालू करने के पूर्व धान अधिप्राप्ति के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, गोदाम की क्षमता इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर लेने का आदेश उपायुक्त द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में क्रय किए गए धान की मिलिंग के लिए जिले के 18 मिलरों के साथ इकरारनामा किया जाना है। उपायुक्त द्वारा प्रत्येक मिल का भौतिक सत्यापन कर स्वच्छता प्रतिवेदन के आलोक में क्रय केंद्रों के साथ टैगिंग के लिए 30 नवंबर, 2021 तक प्रस्ताव देने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। अद्यतन काम कर रहे आठ मिल के साथ तत्काल इकरारनामा करने का आदेश उपायुक्त ने दिया।

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 10 मिलों द्वारा शत-प्रतिशत सीएमआर, एफसीआई को नहीं दिया गया है। प्रत्येक मिल को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप 15 दिसंबर, 2021 तक सीएमआर देने का निर्देश उपायुक्त द्वारा उपस्थित मिल मालिकों को दिया गया।

बाबा राइस मिल, नर्मदा राइस मिल द्वारा मिलिंग कार्य में रुचि नहीं लेने की सूचना पर उपायुक्त द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। 24 घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट नहीं करने की स्थिति में मिल को सील करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। मिल मालिकों के विपत्रों के विरुद्ध राशि भुगतान अविलंब करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा जिला प्रबंधक, जिला राज्य खाद्य निगम को दिया गया।