
मुंबई। शिवसेना ने महा विकास आघाड़ी सरकार जल्द गिरने के भाजपा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि तीन पार्टियों के गठबंधन वाली सरकार राज्य में 25 साल तक रहेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के उद्धव सरकार जल्द गिर जाने के दावे पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि उन्हें नींद से जाग जाना चाहिए क्योंकि सरकार 28 नवंबर को अपने दो साल पूरे करेगी। शिवसेना सांसद ने कहा कि उनकी सरकार 25 साल तक चलेगी और जहां वह खड़े हैं, वहीं सत्ता का केंद्र है। वह पवार के घर का संदर्भ दे रहे थे।