रामनवमी संरक्षण समिति का अध्यक्ष प्रशांत प्रधान लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार, ऐसे पीछा कर पकड़ी पुलिस

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग रामनवमी संरक्षण समिति का अध्यक्ष व शहर के शिवपुरी निवासी प्रशांत प्रधान को पुलिस ने लोडेड रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी मनोज रतन चोथे के अनुसार वह फॉरच्यूनर कार संख्या जेएच 02 एएन 0303 से बगोदर की ओर उसके दो सहयोगियों के साथ जाने की सूचना थी। पुलिस ने जीपीएस ट्रैक कर उसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसका पीछा पिछले दो दिनों से कर रही थी। वह शहर में प्रधान कैफेटेरिया का संचालक भी है। पुलिस ने उसके पास से देसी लोडेड पिस्टल, देसी माउजर और 65 गोलियां जब्त की हैं। इधर उसके साथ आ रहे उसके दो सहयोगी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार प्रशांत प्रधान कई मामले का वांछित अपराधी है और पुलिस को इन मामलों में उसकी तलाश थी। विष्णुगढ़ सहित विभिन्न थानों और सरायकेला में भी एक मामला उस पर दर्ज है। हत्या के एक मामले में वह जमानत पर है। पुलिस के सामने अब तक दर्जनभर मामले सामने आए हैं। इनमें जमीन से जुड़े भी कई मामले हैं। पुलिस ने उससे पूछताछ भी की है।