राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 14 करोड़ में किया रिटेन, बने रहेंगे कप्तान

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। IPL 2022 के लिए टीमों को अपने रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक BCCI को देनी है। इस बीच खबर मिली है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने साथ बरकरार रखा है।

रिपोर्ट के मुताबिक संजू को RR ने 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन कर लिया है और वह कप्तानी बरकरार रखेंगे। इसके अलावा RR बचे हुए तीन स्थानों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम पर विचार कर रही है।

बता दें, संजू ने अब तक के IPL करियर में 121 मैच खेले हैं, जिसमें 29.21 की औसत से 3,068 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 134.20 के स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं।