पंजाब। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ किया है कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। अटकलें थीं कि सिद्धू पटियाला से भी चुनाव लड़ सकते हैं। सिद्धू मूल रूप से पटियाला से हैं।
सिद्धू के मुताबिक, पार्टी चीफ सोनिया गांधी को भेजे 13 सूत्रीय एजेंडा पर अब चन्नी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस पर सिद्धू ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान तय करेगा।
इसके बाद सिद्धू बोले कि वह अपनी जबान के पक्के हैं और सिर्फ अमृतसर से ही चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर सिद्धू से पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर विधायक थीं।