प्रयागराज हत्याकांड : मां और नाबालिग बेटी दोनों की हत्या से पहले हुआ था बलात्कार

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। प्रयागराज के फाफामऊ में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या से पहले महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मां और नाबालिग बेटी दोनों की रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई थी। आगे की जांच के लिए दोनों का वेजाइनल स्वाब सुरक्षित किया गया है।

कमरे के अंदर मां बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले थे और उनकी स्थिति देखकर ही पीड़ित परिवार ने हत्या और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। चारों के शरीर पर कुल्हाड़ी से हमले के निशान मिले। पीड़ित परिवार का कहना है कि दो सदस्यों को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा, मृतक के भाइयों को शस्त्र का लाइसेंस और पांच बीघा जमीन दी जाए।

FIR में गांव के दबंग व्यक्ति आकाश सिंह, उसके पिता अमित सिंह, अमित सिंह की पत्नी बबली सिंह और आठ अन्य को जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम देने के लिए नामजद कराया गया है।