दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण, शिमला में बढ़ी रौनक

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली एवं एनसीआर में प्रदूषण बढ़ गया है। इसकी वजह से शिमला में रौनक बढ़ गई है। उधर, प्रदूषण कम करने के लिए सरकार की ओर से लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली तक निकाली गई।

दिल्‍ली की वायु गुणवत्ता 14 नवंबर को भी बहुत खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 386 है।

एक व्यक्ति ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति पिछले दो दिनों से आज बेहतर है। अगर हरियाणा और पंजाब में जल रही पराली को नियंत्रित किया जाए तो अच्छा होगा।

एक अन्‍य युवक ने कहा कि मैं पहले रोज 30 से 35 किमी तक साइकिल चला लेता था। प्रदूषण के कारण 10 से 15 किमी ही चला पा रहा हूं। केंद्र और दिल्ली सरकार को एक दूसरे पर दोष लगाने से बेहतर है कि दोनों सरकारें एक साथ बैठें और इस समस्या का हल ढूंढें।

लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को साइकिल रैली निकाली गई। इसे फ्लैग ऑफ करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों को संदेश है कि अपने हिस्से का प्रदूषण कम करें। आप मोटरसाइकिल, कार चलाते हैं, तो थोड़ा साइकिल का इस्तेमाल करिए। साइकिल चलाएंगे तो फिट भी रहेंगे और अपने हिस्से का प्रदूषण भी कम करेंगे।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सरकार ने सारे स्कूल और ट्रेनिंग सेंटर को बंद करने का निर्णय लिया था। इनमें केवल उन जगहों को छूट होगी, जहां पहले से परीक्षाएं हैं। निर्माण स्थलों पर कार्य 17 नवंबर तक बंद रहेगा। उसके बाद सरकार निर्णय लेगी।

दिल्ली के अंदर जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वह सब बंद रहेंगे। छोटे-बड़े निर्माण कार्य, केंद्र और दिल्ली सरकार या फिर निजी और एमसीडी के कार्य, सभी तरह के निर्माण कार्य बंद रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए लोग शिमला की तरफ रूख कर रहे हैं। वहां पहुंचे एक सैलानी ने कहा कि यहां मौसम बहुत अच्छा है। दिल्ली में बहुत ज्‍यादा प्रदूषण है। यहां प्रदूषण नहीं है। मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है।