नई दिल्ली। तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें ये जिम्मेदारी टिम पेन के बाद मिली है, जिन्होंने महिला सहकर्मी को भेजे अश्लील मैसेज के पुराने मामले के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया था। 28 वर्षीय कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे।
वहीं अनुभवी स्टीव स्मिथ को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया की पूर्णकालिक कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। 34 टेस्ट में 164 विकेट लेने वाले कमिंस ने कप्तान बनने पर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
मुझे उम्मीद है कि मैं वही नेतृत्व प्रदान कर सकूंगा जो टिम (पेन) ने पिछले कुछ सालों में टीम को दिया है।” दूसरी तरफ पेन ने अनिश्चितकाल के लिए मेंटल हेल्थ ब्रेक लिया है और एशेज के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें, कप्तान के तौर पर पेन ने ऑस्ट्रेलिया को 23 में से 11 टेस्ट जिताए हैं और आठ में उन्हें हार मिली है। चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।