ओमिक्रॉन वेरिएंट : विदेशी यात्रियों की गहन जांच करेगा कर्नाटक, हाई अलर्ट पर दिल्ली के अस्पताल

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने दक्षिण अफ्रीका ने पाए गए नए स्ट्रेन ‘ओमिक्रॉन’ की चिंताओं के बीच राज्य में कोविड संबंधी एहतियाती कदम उठाए हैं। हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग तेज की जाएगी और महाराष्ट्र और केरल से आने वालों के लिए अब आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा।

राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि सरकार ने सरकारी कार्यालयों, मॉल, होटल, सिनेमा हॉल, चिड़ियाघर, स्विमिंग पूल और पुस्तकालयों में काम करने वालों के लिए दूसरी खुराक अनिवार्य करने का भी फैसला किया है।

ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने आदेश दिए हैं। सार्वजनिक स्थानों और समारोहों में कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन कराना जरूरी कर दिया गया है।