coal_india

अब नई दिल्ली में होगी कोयला कामगारों के वेतन समझौते की बैठक

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोयला कामगारों के वेतन समझौते (जेबीसीसीआई-11) की दूसरी बैठक अब दिल्ली में होगी। इसके समय में भी परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में जेबीसीसीआई के समन्वरयक सह महाप्रबंधक अजय कुमार चौधरी ने 5 नवंबर, 21 को आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि 26 अक्टूबर को जारी आदेश के मुताबिक 11वें वेतन समझौते की दूसरी बैठक 15 नवंबर को 11 बजे से कोलकाता में होनी थी। बैठक के स्थान और समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक नई दिल्ली में 15 नवंबर को ही 3 बजे से होगी। इसकी जानकारी सभी संबंधित श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को भी दी गई है।