देवघर। बड़ी खबर झारखंड के देवघर जिले से आ रही है। यहां साइबर थाना पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी में पुलिस को हाथ लगे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के सहारे सहयोगी और गिरोह की बड़ी मछली की तलाश में है। दस्तावेज में कई लोगों के बैंक खाता और एटीएम कार्ड आदि का विवरण सहित कई प्रकार की जानकारी दर्ज होने की बात कही जा रही है।
इस संबंध में मंगलवार को जानकारी देते हुए साइबर सेल के डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस द् ने रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के अनूप मांझीडीह व कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में छापेमारी कर 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रूपेश कुमार दास 22 वर्ष, नितिश कुमार दास 21 वर्ष, लाल मोहन दास 26 वर्ष, सोहन दास 22 वर्ष, संजय कुमार दास 21 वर्ष, टिंकू कुमार 18 वर्ष, गौतम कुमार दास 30 वर्ष व मंटू कुमार दास 30 वर्ष शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, 35 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 5 बैंक पासबुक आदि बरामद किये हैं।