कोरोना के नए वेरिएंट के तहत मुंबई बीएमसी ने किया फैसला, दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को होना पड़ेगा क्वारंटीन

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट सामने आने के बाद भारत में हेल्थ एजेंसी और नगर निकाय अलर्ट हो गए हैं। मुंबई बीएमसी ने इसे देखते हुए दक्षिण अफ्रीका से आ रहे यात्रियों के लिए अहम फैसला लिया है, जिसके तहत दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले हर शख्स को को मुंबई आने पर क्वारंटाइन किया जाएगा।

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि सभी के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे, नए वेरिएंट को लेकर बीएमसी आज शाम 5:30 बजे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाएगी। जबकि इस मामले में गुजरात राज्य ने भी यूरोप, ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे, हांगकांग से एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।

बता दें कि डब्ल्यूएचओ की समिति ने कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला’ करार देकर इसे ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया है।