मिस साउथ इंडिया एंसी और मिस केरल 2019 की रनरअप अंजना की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

देश
Spread the love

केरल। मिस केरल 2019 और साउथ इंडिया 2021 की विजेता रहीं एंसी कबीर की केरल में सड़क हादसे में मौत हो गई है। 24 वर्षीय सेलिब्रिटी के निधन की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं।

इस सड़क हादसे में तिरुवनंतपुरम निवासी एंसी कबीर के साथ ही साथ मिस केरल 2019 की रनरअप रहीं त्रिशूर निवासी अंजना शाजन की भी मौत हो गई है। एंसी के साथ अंजना भी उसी कार में थीं, जिसका वईटिला के पास एक्सीडेंट हुआ है। एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह घटना घटी है।

सड़क दुर्घटना से कुछ समय पहले ही एंसी कबीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, ‘ये जाने का समय है।’ घटना सोमवार की मध्यरात्रि 1 बजे की है, जब दोपहिया वाहन से बचने के प्रयास में कार ने नियंत्रण खो दिया था। मिस केरल 2019 की विजेता एंसी कबीर के साथ सफर कर रहीं उपविजेता 26 वर्षीय अंजना शजान दो अन्य लोगों के साथ कार में यात्रा कर रही थीं। अन्य दो में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।