उत्तरप्रदेश। यूपी के मेरठ में टीवी कलाकार एक युवक ने पड़ोसी महिला को पत्नी समझकर पकड़ लिया। महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तहरीर दे दी। पुलिस ने युवक को रातभर हवालात में रखा। सुबह होने पर शांतिभंग में चालान कर दिया।
उधर, पीड़िता महिला के पति ने गुस्से में आरोपित की पत्नी से मारपीट की। मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी निवासी एक युवक टीवी कलाकार है। वह गाड़ी चलाने का भी काम करता है। मंगलवार शाम टीवी कलाकार ने पड़ोसी महिला को पकड़ लिया। उसका कहना है कि उसने महिला को भूलवश पत्नी समझकर पकड़ लिया था।
वहीं, पड़ोसी महिला का कहना है कि आरोपित ने जानबूझकर छेड़छाड़ की है। इंस्पेक्टर संतशरण का कहना है कि जांच में सामने आया कि आरोपित ने पत्नी समझकर भूलवश महिला को पकड़ा था। उसका छेड़छाड़ का कोई इरादा नहीं था। इसलिए उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।