
नई दिल्ली। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में प्रधानमंत्री से तो मिलीं लेकिन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नहीं, जबकि दोनों महिला नेताओं की मुलाकात की चर्चा तृणमूल प्रमुख के दिल्ली पहुंचने से पहले ही होने लगी थी।
ममता ने बुधवार को संकेत दिया कि वह अपनी पार्टी के विस्तार कार्यक्रम को जारी रखेंगी। इसके बाद मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा 11 कांग्रेसी विधायकों के साथ टीएमसी में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर ममता बनर्जी ने कहा कि फिलहाल मीटिंग तय नहीं है, क्योंकि वे पंजाब चुनाव में व्यस्त हैं।
बाद में ममता ने कहा, ‘हम हर बार सोनिया गांधी से क्यों मिलें?’ बनर्जी ने कहा, ‘इस बार मैंने मुलाकात के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री का समय मांगा था। सभी नेता पंजाब के चुनाव में व्यस्त हैं। हर बार हमें सोनिया गांधी से क्यों मिलना चाहिए? यह संवैधानिक रूप से बाध्यकारी थोड़े ही है?’