कृषि कानून की तरह नई पेंशन योजना वापस लेने की उठी मांग

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय के निर्देश पर हिल कॉलोनी स्थित धनबाद शाखा दो कार्यालय में शाखा परिषद की बैठक 25 नवंबर को हुई। इसमें शाखा, मंडल और जोनल स्तर के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा हुई। विशेष रूप से कृषि कानून की तरह नई पेंशन योजना को भी वापस लेने और पुरानी पेंशन व्यावस्था लागू करने की केंद्र सरकार से मांग की गई।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया और यह प्रस्ताव केंद्रीय कमेटी के पास भेजा जाएगा। स्थानीय मुद्दों में रेलवे क्वार्टर और रेलवे कॉलोनी के रखरखाव पर भी चर्चा हुई। मांग की गई कि जल्द से जल्द रेल कॉलोनी और रेल क्वार्टर की हालत में सुधार किया जाए। ईसीआरकेयू के कर्मचारियों के हितों के प्रति हमेशा कार्यरत रहने का संकल्प दोहराया गया।

बैठक में टीके साहू, एके दा, एनके खवास, सोमेन दत्ता, राजू चौबे, आरके सिंह, ए पूरन, आरएन भंडारी, एसके महतो, शंकर मंजेश्वर राव, प्रदीतो सिन्हा, इस्लाम अंसारी, संतोष कुमार, निरंजन कुमार, इंद्रजीत प्रजापति, मो चांद कैफे, प्रदीप बाल्मीकि, प्रभाकर कुमार, प्रमोद कुमार, रवि शंकर कुमार, अमित कुमार और एके दास भी उपस्थित थे।