
कश्मीर। कश्मीर के श्रीनगर स्थित रामबाग इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का कमांडर भी था। तीनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और पिछले दिनों हुए आम नागरिकों पर हमले में शामिल थे।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मुठभेड़ में मारा गया मेहरान यासीन इस साल 7 अक्टूबर को सरकारी स्कूल की प्राध्यापक सुपिन्दर कौर और शिक्षक दीपक चंद की हत्या के लिए जिम्मेदार था। अराफात अहमद के ऊपर 16 अक्टूबर को पुलवामा में एक मजदूर की हत्या का आरोप है।