जमशेदपुरः रामलीला मैदान के पास स्कूटी से ब्राउन शुगर बेचते दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में नशे के सप्लायरों पर शिकंजा कसने लगा है।साकची पुलिस ने रामलीला मैदान के पास गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गुरुवार की शाम एक स्कूटी सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ-साथ नकद 4260 रुपये भी बरामद किये हैं। घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि दोनों शातिर हैं और इस धंधे में पहले से ही लिप्त हैं। गिरफ्तार सोनू जायसवाल उर्फ टाटा सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा शीतला मंदिर के पास का रहने वाला है।

इसी तरह से दूसरा मो. सिहल सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी न्यू कोयला टाल के पीछे का रहने वाला है। इसमें से सोनू सीतारामडेरा थाने से इसी साल 5 अगस्त को और सिदगोड़ा थाने से एक मामले में जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में डीएसपी अनिमेष गुप्ता, साकची थानेदार राजेश कुमार सिंह, एसआई अभिनंदन कुमार, परवेज आलम, आरक्षी संतोष कुमार पासवान और ललन राम शामिल थे।