सीसीएल कर्मियों के पीने के पानी की समुचित व्‍यवस्‍था करने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • निदेशक (कार्मिक) की अध्‍यक्षता में हुई कल्‍याण बोर्ड की बैठक

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची मुख्‍यालय में कल्‍याण बोर्ड की बैठक निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव की अध्‍यक्षता में 8 नवंबर को हुई। बैठक में कल्‍याण बोर्ड के सदस्‍य, मुख्‍यालय के विभागाध्‍यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित थे।

निदेशक (कार्मिक) ने बोर्ड के सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए कहा कि सीसीएल अपने कर्मियों के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है। हमें उनकी समस्‍याओं के निवारण के लिए हर सम्‍भव सार्थक प्रयास कर रहे हैं। कर्मियों के पीने के पानी की समुचित व्‍यवस्‍था करने के आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्‍होंने इस संबंध में व्‍यापक रूप से सर्वेक्षण कराकर इसकी रिपोर्ट जमा करने और उचित कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। सभी क्षेत्रों में अतिरिक्‍त पंप की व्‍यवस्‍था करने को कहा, जिससे एक पंप खराब होने पर भी पीने के पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे।

निदेशक कार्मिक ने कहा कि कम हो रहे कोविड प्रकोप के मद्देनजर सरकार द्वारा दी गई ढील को देखते हुए उन्‍होंने स्‍पोट्स कैलेंडर बनाकर नियमानुसार विभिन्‍न खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ-साथ बैठक में कोविड टीकाकरण, सिविल संबंधी समस्‍या, कॉलोनी की साफ-सफाई आदि कई महत्‍वपूर्ण विषय पर भी विस्‍तार से चर्चा हुई। महाप्रबंधक (कल्‍याण) डॉ एके सिंह ने स्‍वागत किया।

बैठक के पूर्व सीसीएल मुख्‍यालय में सेंट्रल कोलफील्‍ड्स एम्‍प्‍लोईज बेनेवोलेंट फंड सोसाइटी (सीसीईबीएफएस) की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। निदेशक (कार्मिक) एवं सीसीईबीएफएस के कार्यकारिणी अध्‍यक्ष पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव ने बैठक की अध्‍यक्षता की।