पहल : कविता के जरिये बताया वोट का महत्‍व, मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रुखाबाद। मतदाताओं को वोट का महत्‍व बताने और पंजीकरण के लिए प्रेरित करने की नई पहल की गई। इसके अंतर्गत रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत एनए केपी डिग्री कालेज के सभागार में कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीडीओएम अरुन्मोली थीं। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्ति कवि एवं स्वीप के आईकोन डॉ शिवोम अंबर के निर्देशन में कार्यक्रम हुए। इसके माध्‍यम से मतदाताओं को लोकतंत्र में वोट के महत्‍व बताये गये। 18 साल की उम्र पूरा कर चुके युवाओं को मतदाता पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि आईएएस होना अलग बात है और कवि होना अलग। आईएएस कोशिश करके कोई भी हो सकता है, लेकिन कवि कोशिश करके नहीं बनते। यह मां सरस्वती के पुत्र होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मौका लगा तो वह भी कुछ कवियों से सीखेंगी। उन्होंने शीघ्र ही साहित्य का कोई बड़ा आयोजन कराने की बात कही।