
दिल्ली। कोरोना रोधी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में 65.5 प्रतिशत असरदार पाई गई है। कोरोना वायरस को हराने के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान जोर शोर से चल रहा है। इस बीच भारतीय टीके कोवैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़े प्रकाशित हुए हैं।
द लैंसेट जर्नल के मुताबिक, कोवैक्सीन वायरस के अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी है। भारत समेत दुनियाभर में कोविड का डेल्टा स्वरूप अब भी चिंता का विषय बना हुआ। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे भी डेल्टा वेरिएंट माना जा रहा है। सबसे अधिक जानें भी इसी ने ली हैं।