टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत, स्‍कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया

खेल दुनिया
Spread the love

दुबई। टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत हुई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

स्कॉटलैंड भारत के खि‍लाफ 17.4 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाबी पारी खेलते हुए भारत ने 2 विकेट खोकर 88 रन बना दिया। सूर्य कुमार यादव ने 6 बनाकर भारत को जीत दिला दी।

रोहित शर्मा ने 30 रन बनाकर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गये। इसके बाद विराट कोहली आये। केएल राहुल ने 50 रन बनाये। वह कैच आउट हो गये। उनकी जगह सूर्य कुमार यादव आये।