अवनीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी सातनपुर में हवन पूजन के साथ आलू के नए सत्र का शुभारंभ हुआ। पूरी धूमधाम के साथ हवन यज्ञ के मुख्य यजमान मंडी सचिव ने नारियल फोड़कर भगवान ब्रह्मदेव का पूजन किया। उनके साथ दर्जनों आलू व्यापारी, आढ़ती व किसान थे। इसके बाद हवन यज्ञ में सभी ने आहूतियां देकर जिले की प्रमुख उपज आलू के नए सत्र के शुभारंभ पर आलू व्यापारी और किसानों को शुभकामनाएं दी।
सातनपुर आलू मंडी के मुख्य गेट का पूजनकर मंडी सचिव डॉ दिलीप वर्मा द्वारा नारियल फोडा गया। इसके बाद मंडी मे स्थित बृह्मदेव का पूजन करने के बाद हवन यज्ञ मे मुख्य यजमान मंडी सचिव के साथ दर्जनों आढ़ती, व्यापारियों ने नये सीजन के मंगलमय होने के लिए आहुति देकर कारोबार का शुभारंभ किया। जेके मंदिर कानपुर के पुजारी रहे पंडित प्रमोद कुमार शुक्ला ने विधि विधान से हवन यज्ञ कराया।