राजधानी पटना में लालू के छह टन वजनी लालटेन पर सियासत तेज, भाजपा ने किया कटाक्ष, कही ये बात

देश बिहार
Spread the love

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना में रहने से बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है। राजद कार्यालय में संगमरमर के पत्थर से निर्मित लालटेन जलाने पर भाजपा, जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा समेत तमाम दलों ने जमकर कटाक्ष किया।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने माइक्रोब्लागिंग एप कू पर पोस्ट कर कहा है कि राजद कार्यालय में संगमरमर के पत्थर से निर्मित लालटेन बिहार में लालू राज की विफलता का अधूरा शिलालेख है। उन्हें केवल लालटेन ही नहीं, बल्कि बदहाल सड़क और चरवाहा विद्यालय की प्रतिमूर्ति भी लगवानी चाहिए थी। संयोगवश, लालटेन मूर्ति का लोकार्पण उस दिन हुआ, जब हर गांव को बिजली से रोशन करने वाली एनडीए सरकार अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रही है।

*चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ*

यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व लालू प्रसाद यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में छह टन वजनी लालटेन का उद्घाटन किया है। लालटेन ही आरजेडी का चुनाव चिन्ह है। करीब चार साल बाद आरजेडी चीफ पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। लालटेन का वजन 6 टन है। गुलाबी संगमरमर से इसे खास तौर पर बनाया गया है। 11 फीट ऊंचे लालटेन में चौबीसों घंटे लौ जलती रहेगी। इसे जलने के लिए सीएनजी का इस्तेमाल किया गया है।

*चारा घोटाले में जमानत पर हैं लालू*

चारा घोटाला मामले में दोषी साबित होने के बाद वो जेल में थे। इस साल अप्रैल में ही उन्हें जमानत मिली है, जिसके बाद वो बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर दिल्ली रह रहे हैं। लालू प्रसाद गंभीर रूप से बीमार हैं। बताया जा रहा है कि उनकी किडनी खराब है। इस बीच वो सीबीआई की अदालत में हाजिर होने पटना पहुंचे थे।

*पटना में लालू ने चलायी जीप*

पटना यात्रा के दौरान लालू यादव ने अपनी सबसे पहली जीप भी चलायी। जीप लेकर लालू यादव पटना की सड़कों पर निकल पड़े, तो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगे। लंबे समय से लालू यादव की तबीयत खराब है। इस बीच अपने नेता को गाड़ी चलाते देख उनके समर्थक बेहद खुश दिखे।