कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो एक दिसंबर से बैंकों में नहीं मिलेगा प्रवेश

अन्य राज्य देश
Spread the love

इंदौर। कोरोना वैक्सीन को लेकर हर स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इंदौर में अब बैंकों ने भी तय किया है कि कोरोना का दूसरा डोज न लगवाने वाले कस्टमर को एक दिसंबर से बैंक में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ऐसे में ग्राहक बैंक जाकर लेनदेन और अन्य काम नहीं कर पाएंगे। इसी तरह आईटी-बीपीओ कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया है कि वे 30 नवंबर तक वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लगवा लें।

कलेक्टर मनीष सिंह ने रवींद्र नाट्यगृह में बैंक, कियोस्क संचालक, निजी ठेकेदार, आइटी कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली और कहा कि कोई भी शासकीय और निजी ठेकेदार ऐसे मजदूरों से काम नहीं कराएगा, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है।

उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि आपके यहां काम करने वाला स्टाफ कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।

लीड बैंक मैनेजर ओमप्रकाश आनंद ने इस बारे में बताया कि प्रशासन के आदेश के मुताबिक, बैंक आने वाले ग्राहकों को यह बताया जा रहा है कि वे 30 नवंबर तक वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा लें। वरना एक दिसंबर से ऐसे कस्टमर का प्रवेश रोक दिया जाएगा।