उत्तरप्रदेश। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वापस लिए गए केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को लेकर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है.
उत्तर प्रदेश के भदोही पहुंचे कलराज मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भविष्य में अगर जरूरत महसूस हुई तो दोबारा कानून बन सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए सरकार के कदम को अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि अभी समय अनुकूल नहीं है, जरुरत पड़ी तो दुबारा कानून बन सकता है.
कलराज ने कहा कि इस समय किसान लगातार इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे. लिहाजा केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि कानून के विषय में किसानों को समझाने का प्रयास किया. जो सकारात्मक पक्ष था उनको रखा गया, लेकिन किसान आंदोलित थे. इसलिए: इन कानूनों को फिलहाल वापस ले लिया गया है.
कलराज ने कानून वापसी को सरकार की ओर से एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ी तो फिर कानून बनाया जाएगा. कलराज मिश्र से पहले भाजपा सांसद साक्षी महाराज भी वापस लिए गए कानूनों को दोबारा लाने की बात कह चुके हैं.
बता दें कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही विपक्ष सरकार की मंशा पर संदेह जताते हुए यूपी, पंजाब में चुनाव के बाद इन कानूनों को दोबारा लाए जाने की आशंका जता रहा है.