उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मांट गांव में एक महिला का शव बंद कमरे में बिजली के तार से बंधा पड़ा मिला है। उसके शव में बिजली का करंट भी प्रवाहित हो रहा था।
पुलिस के अनुसार घटना का पता उस समय चला जब मांट मूला गांव के ईदगाह रोड पर बट वाली बगीची के पास घनी आबादी से कुछ दूरी पर बने मकान में से कुछ लोगों ने बहुत बुरी गंध आने की शिकायत की। फिलहाल मौके का पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने मौका मुआयना कर फोरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने व स्थानीय पुलिस को घटना के जल्द अनावरण के निर्देश दे दिए है।
घटना मांट मूला क्षेत्र के ईदगाहके समीप बंद पड़े मकान की है. यहां महिला की चारपाई से बिजली के तारों से बांधकर करेंट लगाकर नृशंस हत्या किए जाने का शक उसके पति के ऊपर जा रहा है। जो मौके से फरार है। महिला की पहचान वृन्दावन निवासी (25) स्मृति पत्नी डॉली के रूप में हुई है जो पिछले कुछ समय से इसी मकान में पति के साथ रह रही थी।
पिछले कुछ दिनों से मकान का ताला लगा हुआ था जिसे देख आस पड़ोस के लोग समझ रहे थे कि दोनों कही बाहर गए हुए है। लेकिन जब लोगों को बदबू आना शुरू हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसे खोलने पर पुलिस को चारपाई पर एक महिला का शव पड़ा मिला। उसे बिजली के तारों से बांधा गया था तथा उन तारों में बिजली प्रवाहित की गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।