ऑस्ट्रेलिया। पति की मौत के 15 महीने बाद जब उसकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया है तो लोग हैरान हो गए। मामला ऑस्ट्रेलिया का है। यहां के वर्ल्ड चैंपियन एथलीट एलेक्स पुलिन की डेड बॉडी से स्पर्म लेकर उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हुई और अब बेटी को जन्म दिया है। एलेक्स पुलिन की मौत 15 महीने पहले जुलाई 2020 में हो गई थी। उसकी मौत के बाद पत्नी एलिडी पुलिन ने पति के स्पर्म यूज किए और आईवीएफ के जरिए वो मां बनी। एलेक्स पुलिन स्नोबॉर्डर थे और उन्होंने 3 बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था। उनकी पत्नी एलिडी पुलिन ने जून में बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं। उनके पति कई साल से बच्चे पैदा करने का ख्वाब देख रहे थे। इसी वजह से उन्होंने पति की मौत के बाद उनके सपने को पूरा करने का फैसला किया। एलिडी पुलिन ने बताया कि अगर पति जीवित होते तो हम कुछ और महीने तक कोशिश करते और फिर यह भी तय था कि हम आईवीएफ भी ट्राई करते। लेकिन अब आईवीएफ तकनीक के जरिए बेटी को जन्म दिया है।
