मोबाइल दुकान से हो रही थी गांजा की तस्‍करी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अपराध झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। डेढ़ वर्षों से गांजा का तस्करी करता था। गांजा के साथ गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि शहर के टंडवा टेंपो स्टैंड में अवैध गांजा बेचने का कारोबार चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई। उनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई।

छापेमारी अभियान के दौरान जोया मोबाइल सेंटर से एक थैला में रखे प्लास्टिक में रखा गांजा जब्‍त किया गया। गिरफ्तार तस्कर सदर थाना क्षेत्र के साईं मोहल्ला निवासी अमीन खान का पुत्र गुड्डू खान बताया गया है। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी ने स्वीकार किया कि पिछले डेढ़ वर्ष से अपने मोबाइल दुकान से गांजा तस्करी का कारोबार करता है।

जब्‍त गांजा तकरीबन ढाई किलो है। इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पीएसआई कृष्ण कुमार कुशवाहा, दिनेश कुमार मरांडी, मोहित कुमार, आशीष कुमार सिंह, रोशन कुमार, दयानंद कुमार यादव, आरक्षित श्रीकांत पासवान सहित पुलिस के अन्य जवान भी शामिल थे।