गुरुग्राम : नमाज पढ़ने वाली जगह पर बिछाए गोबर के उपले, नहीं उठने दे रहे हिन्दू संगठन

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। गुरुग्राम में नमाज़ को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले हफ्ते गुरुग्राम के सेक्टर 12 में जहां हर बार जुमे की नमाज़ होती थी वहां पर हिंदू संगठनों ने गोवर्धन पूजा की और आज सुबह से ही हिंदू संगठन के लोग नमाज़ पढ़ने वाली जगह पर बैठकर मूंगफली खा रहे हैं।

पिछली बार यहां पूजा के लिए गोबर के उपले लगे थे, उसे हिंदू संगठनों ने नहीं हटने दिया. हिंदू संगठनों का कहना है कि किसी भी कीमत पर नमाज नहीं होने देंगे। वहीं इस मामले में मुस्लिम संगठन कार्यवाही न करने का आरोप लगा रहे हैं।

हिन्दू संगठनों का ये भी कहना है कि हम यहां वॉलीबॉल कोर्ट बनाएंगे। बता दें कि बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा गुरुग्राम सेक्टर 12ए में उस स्थान पर गोवर्धन पूजा में शामिल हुए थे, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग हर हफ्ते नमाज अदा किया करते थे।

इस पूजा का आयोजन हिंदू संगठन, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने किया था। सार्वजनिक स्थान पर नमाज करने पर आपत्ति जताते हुए मिश्रा ने कहा कि अगर विभिन्न धर्मों, पंथों और संप्रदायों के लोग हर हफ्ते एक दिन खुले सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा लेते हैं, तो इसके परिणामस्वरूप सभी सड़कें और पार्क अवरुद्ध हो जाएंगे।