बिहार में जहरीली शराब से हुए मौत पर सरकार उठाएगी ये कदम

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार के गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर सरकार सख्‍त हो गई है। इसकी जांच भी सरकार कराएगी। दोषियों पर कार्रवाई करेगी। शराब के खिलाफ सरकार एक और कदम उठाएगी।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग बार-बार कहते हैं कि गलत चीज को ग्रहण करेंगे तो ये नौबत आएगी। पर्व के बाद हम फिर एक दिन इसकी विस्तृत समीक्षा करेंगे। रेड हो रही है, लेकिन फिर भी इस तरह का काम किसी इलाके में कोई कर रहा है, ये बहुत दुखद बात है। उन्‍होंने कहा कि एक और कैंपेन फिर से शुरू करना जरूरी है। लोगों को एक-एक जगह बताना कि शराब बहुत गंदी चीज है। शराब बंदी लागू है।

बिहार के मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि गोपालगंज के एसपी और डीएम से 11 मौतों का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। बेतिया में 10 मौतों की पुष्टि हुई है। संभावना है कि ये मौतें जहरीली शराब से हुई हैं। पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद हम स्पष्ट रूप से कह पाएंगे।

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जहरीली शराब किसने पहुंचाई, कैसे पहुंचाई इसकी जांच होगी। जो लोग गैरकानूनी तरह से शराब पहुंचाने का काम करते हैं और उसकी वजह से जो मौते हुईं, ऐसे लोगों के खि‍लाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।