गिरिडीह। लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए गुड वर्कर द्वारा गुरुवार को गिरिडीह स्थित श्री श्याम भवन में गुड वर्कर मित्र का एक दिवसीय कार्यशाला किया गया। इस मौके पर गुड वर्कर के सलाहकार एवं प्रशिक्षक सौम्या चंद्रा ने बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए गुड वर्कर द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के बारे में बताया। कहा कि कंपनी द्वारा नि:शुल्क विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्रदान किया जाता है। कंपनी पूरे देश में रोजगार देने का काम कर रही है। एक साल में 25,000 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार दे चुकी है।
चंद्रा ने बताया कि गुड वर्कर का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 3 करोड़ लोगों को रोजगार देने का है। गुड वर्कर झारखंड सरकार के जेएसएलपीएस, श्रम विभाग के साथ एमओयू कर रोजगार देने का काम कर रही है। इस कार्यशाला में गुड वर्कर के फुलफिलमेंट लीड वरुण जलोटा, डायरेक्टर मयंक मोहन ने ऑनलाइन भाग लेकर लोगों से बातें की।
इस मौके पर गुड वर्कर के ऑपरेशन मैनेजर (संथाल झारखंड) पीयूष कुमार दोस्त, स्टेट हेड मोहम्मद हारुन, सलाहकार सैकेट मुखर्जी, चंद्रशेखर सिंह, डिस्ट्रिक्ट गुड वर्कर मित्र पुरु सिंह, प्रियांशु शेखर, शुभम वर्णवाल, सौरव गुप्ता, अजहर, जमुआ बीसी गोवर्द्धन प्रसाद वर्मा, पोबी बीसी योगेश कुमार पाण्डेय सहित 13 प्रखंड बीसी, पंचायत बीसी आदि लोग मौजूद थे।